यहां ग्रेजुएट्स जल्दी करें अप्लाई, 2213 पदों पर हो रही भर्तियां

मध्य प्रदेश का प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड राज्य के कई विभागों और संस्थानों के लिए 2213 भर्तियां करेगा। ये भर्तियां श्रम निरीक्षक और कनिष्ठ सहायक सहित 51 तरह के पदों के लिए की जाएंगी।
रिक्तियों की दृष्टि से प्रमुख पदों का विवरण
सहायक उप निरीक्षक, पद : 1041, सांख्यिकीय अन्वेषक, पद : 189
स्वच्छता निरीक्षक, पद : 151, श्रम निरीक्षक, पद : 114
कनिष्ठ सहायक, पद : 100, सहायक प्रबंधक, पद : 85
कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर, पद : 80
अगली स्लाइड में पढ़ें पदों से संबंधित योग्यता
योग्यता : पद के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं। काफी पदों के लिए किसी विषय में सिर्फ बैचलर डिग्री का होना पर्याप्त है, तो कुछ पदों के लिए लाइब्रेरी साइंस, लॉ, फिजियोथेरेपी और फिशरीज साइंस आदि विषयों में बैचलर डिग्री जरूरी है।
आयु सीमा (सभी पदों के लिए) : 1 जनवरी 2017 को 18 से 35 वर्ष।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 12 दिसंबर 2016
परीक्षा शुल्क : 500 रुपये    

Website:
http://www.vyapam.nic.in/

Comments

Popular posts from this blog

यहां की महिलाये उम्र में दिखती है तीन गुना कम, जानिए क्या है राज

8 हजार वाला फोन 51 रुपए में मिल रहा है, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

60MP कैमरा, 12GB रैम और 500GB मेमोरी के साथ आ रहा है ये धांसू फोन