Posts

Showing posts from November, 2016

*भारत का भूगोल- मुख्य तथ्य*

*भारत का भूगोल- मुख्य तथ्य* क्षेत्रफल = 32,87,263 वर्ग कि.मी.  अक्षांशीय विस्तार = 8 डिग्री 4 मिनिट उत्तरी अक्षांश से 37 डिग्री  6  मिनिट उत्तरी अक्षांश तक देशंतारीय विस्तार = 68  डिग्री 7  मिनिट पूर्वी देशांतर से 95 डिग्री 25  मिनिट पूर्वी देशांतर तक  उत्तर से दक्षिण की लम्बाई = 3214 कि.मी. पूर्व से पश्चिम की लम्बाई = 2933 कि.मी. द्वीपों सहित तट की लम्बाई = 7516.5 कि.मी. स्थलीय सीमा की लम्बाई = 15200 कि.मी. * भारत का सबसे पूर्वी छोर अलोंग नगर (अरुणाचल प्रदेश) और  पश्चिमी छोर द्वारका (गुजरात)  है. * भारत का सबसे दक्षिणी छोर अंदमान द्वीप में स्थित " इंदिरा पॉइंट " है. * भारत का क्षेत्रफल संपूर्ण विश्व का 2.4% है. और यह विश्व का 7वासबसे बड़ा देश है . * भारत-चीन सीमा (3917 कि.मी) से लगे राज्य (5)= जम्मू & कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश. * भारत-पाकिस्तान सीमा ( 3310 कि.मी) से लगे राज्य (4)= जम्मू & कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात. * भारत-बांग्लादेश सीमा ( 4096 कि.मी) से लगे राज्य (5)= प.बंगाल, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा. सर्वाधि

जियो के पांच दमदार ऑफर बदल देंगे आपकी ज़िंदगी

रिलायंस Jio ने एक बार फिर कमर कस ली है और वेलकम प्लान ख़त्म होने से पहले ही आपके लिए 5 नए धमाकेदार ऑफ़र लेकर आने वाली है। डाटा और इंटरनेट मार्केट के बाद अब जियो ने दूसरे मार्केट्स को भी टार्गेट करने की पूरी तैयारी कर ली है। जियो अब Google से भी रेस लगाने की तैयारी में है और अपनी GigaFiber सर्विस को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। इसके आलावा कंपनी जल्द ही DTH सर्विस को भी एक्सटेंड करने वाली है। जानिए कौन सी हैं Jio की 5 नई सर्विस 1. रिलायंस जिओ Car Connect OBD: रिलायंस Jio जल्द ही आपकी कार को सुपर कार में बदलने वाला है। जियो इंटरनेट बेस्ड Car Connect Onboard Diagnostics सर्विस पर काम कर रही है जिसके जरिए जियो ही फ्यूल स्टेटस, ऑयल और वाटर स्टेटस संबंधी जानकारी को मॉनिटर करने लगेगा। इससे आपको अपनी गाड़ी से रिलेटेड सभी ज़रूरी सूचनाएं आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन पर मुहैया हो जाएंगी। 2. Jio GigaFiber सर्विसेज: रिलायंस जियो जल्दी ही अपने इंटरनेट एक्सपेंड प्लान के तहत GigaFiber सर्विस लॉन्च करने वाली है। अभी तक Google और कुछ चुनिन्दा कंपनियां ही इस तरह की सर्विस मुहैया कराती हैं। इस सर्विस की टेस्

व्हाट्सएप पर गर्लफ्रेंड देर रात तक किससे करती है बातें ऐसे करें पता

Image
क्या आपकी गर्लफ्रेंड फोन पर देर तक चैट करती रहती है? क्या आप उसका व्हाट्सएप लास्ट सीन चेक करना चाहते हैं लेकिन उसने अपना लास्ट सीन हाइड कर दिया है? हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जिसके जरिए आप अपनी गर्लफ्रेंड का हाइड लास्ट सीन देख सकते हैं। ये संभव हो पाया है एक एप के जरिए, जिसका नाम WhatsDog है। महज चंद स्टेप्स में ही आप ब्लॉक होने के बावजूद भी दूसरे का लास्ट सीन देख पाएंगे।

60MP कैमरा, 12GB रैम और 500GB मेमोरी के साथ आ रहा है ये धांसू फोन

Image
। फिनलैंड की मोबाइल टेक्नोलॉजी कंपनी ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्रीज मोबाइल इंडस्‍ट्री में जल्‍द ही धमाका करने जा रही है। यह कंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है जो लॉन्च होते ही स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा देगा। इस स्मार्टफोन में वॉयस ऑन टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे इस फोन को वॉयस कमांड के साथ स्विच ऑन और स्विच आफ किया जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स बायो मैट्रिक आथंटीकेशन के लिए वॉयस कमांड का भी प्रयोग कर सकेंगे। कंपनी इस फोन को ट्यूरिंग केडेनजा नाम से लेकर आ रही है अब तक का सबसे धांसू फीचर्स वाला फोनइस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 5.8 इंच की क्वॉड एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह फोन ड्यूल क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 830 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम से लैस है। इसमें इंटरनल मेमोरी 1 टेराबाइट की है तथा एक्टरनल मेमोरी के तौर पर 500जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है। 60 एमपी कैमरे से है लैसकेडेनजा स्मार्टफोन ट्यूरिंग के ही बनाए हुए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फीचर्स में एक 60 रियर कैमरा, 20 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की एक और

2000 की नोट में बड़ी चूक !

Image
500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद नए नोटों को लेकर लोगों में उत्सुकता काफी बढ़ गई है। जाली नोटों से परेशान लोग नए नोटों को अच्छा बता रहे है, उनका कहना है कि उसमें सिक्यूरिटी फीचर काफी मजबूत है। सरकार भी दावा कर रही थी कि जो लोग जाली नोट बनाने में माहिर है वह भी इन नए नोटों की नकल नहीं कर पाएंगे। लेकिन सोशल मीडिया में एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है जिसमें कि 2000 की नोट में एक बड़ी चूक बताई जा रही है। उस मैसेज के मुताबिक दावा किया गया है कि नोट में हिन्दी में ‘दो’ की जगह ‘दोन’ लिखा गया है। और यह ‘दोन’ भी दो बार लिखा गया है। मैसेज के मुताबिक नोट छापते समय यह भी नहीं देखा गया कि भाषा ठीक से लिखी है या नहीं। लेकिन जब असलियत पता की तो यह वायरल मैसेज गलत साबित हुआ। गौरतलब है कि नोट के पिछले हिस्से में 15 भाषाओं में नोट की कीमत लिखी जाती है। 2 हजार के नोट में भी 15 भाषाओं में 2 हजार लिखा गया है। इन 15 भाषाओं में हिन्दी नहीं होती। जो दो बार ‘दोन’ लिखने की बात कही जा रही है, वह इसलिए लिखा गया है कि मराठी भाषा में दो को ‘दोन’ कहते हैं और कोंकणी भाषा में भी दो को ‘दोन’ ही कहा जात

अब Whatsapp में आए 2 नए फीचर्स

Image
व्हाट्सऐप में वीडियो कॉलिंग फीचर के बाद अब एक नया सिक्योरिटी पर आधारित फीचर आया है। रिपोर्ट्स के मातबिक यह नए वर्जन के बीटा ऐप में दिया गया है और फिलहाल इसे विडोंज फोन में देखा गया है। इसे एक्टिवेट करने के बाद यूजरस से छह डिजिट का पासकोड मांगा जाएगा जो यूजर के रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। हालांकि यह कई लोगों को यह परेशानी भरा लग सकता है, क्योंकि उनके लिए बार पासकोड डालना मुश्किल है। लेकिन जो लोग ज्यदा सिक्योरिटी चाहते हैं उनके लिए यह फीचर बेहतरीन साबित होगा। फिलहाल अगर आपको भी चाहिए तो आप इसे एपीके मिरर से डाउनलोड कर सकते हैं और बीटा टेस्टर के लिए रजिस्टर करा सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर क्लिक करना है। यहां आपको टू स्टे वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा। यहां क्लिक करके आप इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं। टू स्टेप वेरिफिकेशन के अलावा व्हाट्सऐप ऐप के बीटा वर्जन में एक नया फीचर जुड़ा है। इसके तहत अब ऑडियो मैसेज को व्हाट्सऐप के बैकग्राउंड में चला सकते हैं। लेकिन सबसे अहम बात फिलहाल यह साफ नहीं है की ये दोनों नए फीचर्स फाइनल वर्जन में कब आएगा।

पाकिस्तान ने चुराया पीएम मोदी का आइडिया, निकला एक कदम आगे

Image
500 और 1000 नोट बैन पर पाकिस्तान भी पीएम नरेंद्र मोदी का दीवाना हो गया है। पीएम मोदी से सीख लेकर पाकिस्तान में भ्रष्‍टाचार को खत्म करने की कसम खाई जा रही है। वहां की संसद में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सांसद ओसमान सैफुल्लाह खान ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार को 1000 और 5000 के नोट पर बैन लगा देना चाहिए। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, संसद के उच्च सदन में स्टैंडिंग कमेटी की मौजूदगी में खान ने कहा, ‘1000 और 5000 के पुराने नोट के कारण देश में भ्रष्‍टाचार बढ़ रहा है। पाकिस्तान की सरकार को भारत के प्रधानमंत्री से सीख लेनी चाहिए और यहां 1000 और 5000 के नोट बैन कर देने चाहिए।’ उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश ने भी भारत से सीख ली, तो भविष्‍य बेहतर होगा। खान ने चेताया कि अगर पाकिस्तान सरकार ने 1000 और 5000 के नोट जल्द बैन नहीं किए, तो बुरे दिन आने से कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय और पाकिस्तान सेंट्रल बैंक को इस बारे में मिलकर रणनीति बनानी चाहिए। बता दें कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में 500 और 1000 के नोट बैन करने का फैसला सुनाया था।

यहां की महिलाये उम्र में दिखती है तीन गुना कम, जानिए क्या है राज

Image
एक इन्शान होने के नाते उसकी लालसा होतीहै कि वह हमेशा जवान और सुंदर रहे। हर इंसान के दिल में हमेशा जवान रहने की ख्व‍ाहिश होती है, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि जन्म मृत्यु का एक चक्र है जिसने जन्म लिया है उसको मरणा ही पड़ेगा। लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी कि नार्थ पाकिस्तान के काराकोरम माउंटेन्स पर रहने वाले हुन्जकूटस या हुंजा लोग बुरूषो समुदाय के हैं, जो कभी बीमार नहीं पड़तेऔर वे काफी हद तक अपनी जवानी बरकार रखने में कामयाब होते है। इस जाति के लोग बहुत कम है, लेकिन इन्हें दुनिया के सबसे लम्बी उम्र वाले, खुश रहने वाले और स्वस्थ लोगों में गिना जाता है। इस जाति के लोगों में कैंसर का कोई भी मरीज नही पाया गया है। हुंजा लोगों को दुनिया के कैंसर फ्री पापुलेशन में गिना जाता है। इन लोगों ने कभी कैंसर का नाम भी नहीं सुना है। हुंजा जाति की महिलाएं 65 की उम्र में भी बच्चे पैदा कर सकती है। ये पाकिस्तान की बाकी कम्युनिटीयों से कहीं ज्यादा एजुकेटेड है। हुंजा घाटी में इनकी पॉपुलेशन करीब 87 हजार ही है। लम्बी उम्र का राज है अखरोट का सेवन: इनकी लम्बी उम्र और जवान रहने के पीछे इनकी डाइट हैं।

दोबारा चलेंगे 500-1000 के पुराने नोट

Image
PM Narendra Modi के 500 और 1000 रुपए के मौजूदा नोटों को चलन से वापस लेने के बाद लोग परेशान हैं। और अब नोटों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। पुराने नोट एक बार फिर से चल सकते हैं। गुरुवार को पुराने नोटों को बंद करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि पुराने नोट बंद करने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है। अगर सुप्रीम कोर्ट मामले में दखल देता है तो पुराने नोट दोबारा चल सकते हैं। वहीं, फैसले के बाद से व्हाट्सऐप पर 2000 रुपए के नोट को लेकर मैसेज भेजे जा रहे हैं कि 2000 के नोट में एक 'नैनो जीपीएस चिप' होगी। जिससे इसे कहीं से भी ट्रैक किया जा सकता है। इसके अलावा आरबीआई द्वारा 2000 रुपए के नोट की जानकारी में कहीं भी नैनो जीपीएस चिप के बारे में नहीं बताया गया है। इसलिए यह कहना उचित होगा कि ये मैसेज फर्जी थे। इनमें से कुछ मैसेज के बारे में आप यहां जान सकते हैं। भारत अपनी करेंसी में एक और नया नोट शामिल करने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 2000 रुपए के नोट जारी करेगी। यह सबसे बड़ा नोट होगा। कुछ एक्सपर्ट का भी मानना है कि काले धन को रोकने क

आप बिना कैश के आराम से ऐसे बिता सकते हैं पूरा दिन

Image
500 और 1,000 रुपये के नोट अचानक अमान्य होने और फिर एटीएम बंद हो जाने से आपको भी दिक्कत हो रही होगी। जाहिर है, घर से निकलकर कहीं जाना हो या रोजमर्रा की चीजें खरीदनी हों, कैश की कमी आड़े आ रही होगी। कल यानी 10 नवंबर से एटीएम से आप एक कार्ड से 2,000 रुपये तक का कैश निकाल पाएंगे। इससे थोड़ी राहत तो मिलेगी, मगर तक तब रोजमर्रा की जरूरतों को कैसे पूरा किया जाए? जानें, कैसे इन हालात से निपट सकते हैं आप: किराना शॉपिंग पेट भरना है तो कुछ तो खाना ही पड़ेगा। सफल और मदर डेयरी या सरकार द्वारा चलाए जाने वाले रीटेल स्टोर्स पर 11 तारीख तक 500 और 1000 रुपये के नोट स्वीकार किए जाएंगे। आप इन स्टोर्स पर कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। कुछ सफल और मदर डेयरी स्टोर्स पर तो पेटीएम के जरिए भी पेमेंट की जा सकती है। इसके अलावा आप बड़ी रीटेल चेन्स के स्टोर्स का रुख भी कर सकते हैं। यहां पर खरीददारी करके आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। किराने की बड़ी दुकानों पर भी आजकल कार्ड स्वाइप करने वाली मशीनें रखी जाने लगी हैं। वहां से भी खरीददारी की जा सकती है। दुकानदार परिचित हो तो आप चेक से पेमेंट

8 हजार वाला फोन 51 रुपए में मिल रहा है, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Image
जो लोग स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ChampOneC1 ग्राहकों को सिर्फ 501 रुपये का फोन दे रहा है। हालांकि उस फोन की कीमत 7999 रुपये है बता दें कि ये मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है। ChampOneC1 की पहली फ्लैश सेल 18 नवंबर सुबह 11 बजे की जाएगी। इस फ्लैश सेल का हिस्सा बनने के लिए यूजर्स को एक एप डाउनलोड करनी होगी। एप डाउनलोड करने के तरीकें... -इसके लिए सबसे पहले आपको 51 रुपये का ChampOneC1 क्लीन मास्टर मोबाइल एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी। -आपको बता दें कि केवल एप खरीदने वाले एग्जिस्टिंग कस्टमर ही फ्लैश सेल में फोन खरीद पाएंगे। -इस फोन के लिए किसी तरह का प्री-बुकिंग ऑर्डर नहीं लिया जाएगा। -जैसे ही ग्राहक 51 रुपये वाली एप डाउनलोड करेंगे वैसे ही वो फ्लैश सेल का हिस्सा बन जांएगे। -फोन की कीमत यानि 501 रुपये में 51 रुपये को शामिल नहीं किया जाएगा। -अगर ग्राहक 18 नवंबर की फ्लैश में फोन खरीदने में कामयाब होते हैं तो ये फोन केवल कैश ऑन डिलिवरी पर ही दिया जाएगा। ChampOneC1 के फीचर्स... -ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है

रिलायंस जियो का नया धमाका, सिर्फ 1000 रुपये में मिलेगा 4जी स्मार्ट फोन !

Image
रिलायंस जियो अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक और नया धमाका करने जा रही है। सूत्रों की मानें तो कंपनी जल्द ही 1000 से 1500 रुपए के बीच में स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जो 4जी सपोर्ट करेगा। कंपनी ये फैसला 4जी हैंडसेट की बढ़ती डिमांड और सबसे ज्यादा यूजर्स बनाने के ड्रीम को पूरा करने के लिए लिया है। वैसे, अब तक भारत का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन रिलायंस एलवाईएफ का आ रहा है।  इन हैंडसेट की रेंज 2,999 रुपए से शुरू है। ऐसा माना जा रहा है कि भले ही रिलायंस जियो के इस स्मार्टफोन की कीमत 1000 रुपए के करीब होगी, लेकिन ये पावरफुल होगा। इसमें स्प्रेडटर्म 9820 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में कैमरा, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं। हालांकि, अब तक कंपनी का इस सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोन के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।i

अब कहां छुपाएंगे 2000 का नोट, सेटेलाइट खोज निकालेगी

Image
पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं. इसकी जगह 500 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे और 1000 रुपये के नोट की जगह 2000 रुपये का नोट जारी किया जाएगा. लेकिन 2000 रुपये के इस नोट में नैनो जीपीएस चिप लगी है. सेटेलाइट से दिखेगा 2000 रुपये का नोट रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के इस नोट में नैनो जीपीएस चिप लगाई है. इसका सिंपल मतलब है कि अब आप 2000 रुपये के इस नोट को कहीं भी छुपा नहीं सकते. क्योंकि नोट में लगी हुई चिप नोटों की लोकेशन बता देगी. कितने नोट छुपाएं हैं ये भी बताएगी चिप 2000 रुपये के नोट में लगी ये चिप सेटेलाइट को ये भी बताएगी कि किस लोकेशन पर कितने नोट छुपाए हैं. मान लीजिए, अगर आप 2000 रुपये के 100 नोट कहीं पर छुपाकर रखते हैं तो सरकार इस चिप की हेल्प से नोट की लोकेशन और क्वांटिटी की डिटेल ले सकती है. अगर बैंक और अन्य सरकारी संस्थाओं में ये नोट ज्यादा समय तक रखे पाए गए तो ये जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तक पहुंचा देगी.

PM मोदी का ऐलान: 500 और 1000 के नोट अब नहीं चलेंगे, यहां जमा कराएं

Image
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 8 नवंबर-9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे। पीएम ने कहा, '500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आप अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं।' जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसी कारणवश अगर आप 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो आपको एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा। आपके पास 50 दिनों का समय है। 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है। मुख्य बातें: -देश में किसी को भी इस फैसले की जानकारी इससे पहले नहीं मिली है, ताकि गोपनीयता बरकरार रहे। इसलिए बैंक और डाकघर जैसी वित्तीय संस्थाओं को कम समय में ज्यादा काम करना है। -इस कारण 9 नवंबर को डाकघर और बैंक बंद रहेंगे। -31 मार्च 2017 तक घोषणा पत्र के साथ RBI में जमा कर सकते हैं पुराने नोट। -बाकी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पहले की तरह ही चलता रहेगा। -अब 2000 रुपये

रक्षा मंत्रालय ने 82,000 करोड़ की डिफेंस डील को दी मंजूरी, 83 तेजस और 464 टैंकों की होगी खरीद

Image
रक्षा खरीद पर 82,000 करोड़ रुपये अधिक खर्च होने का अनुमान है। रक्षा मंत्री मनोहर परिकर के नेतृत्व वाली शीर्ष समिति रक्षा खरीद परिषद ने 83 लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट्स (एलसीए) तेजस विमानों को खरीदे जाने को मंजूरी दी। तेजस श्रेणी के फाइटर एयरक्राफ्ट्स में एलसीए सबसे छोटा और सुपरसॉनिक फाइटर एयरक्राफ्ट है। इन एयरक्राफ्ट्स को एयरोनॉटिकल डिवेलपमेंट एजेंसी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से एयरफोर्स और नेवी के लिए तैयार किया गया है। रक्षा खरीद समिति ने 15 लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टरों की खरीद को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा समिति की ओर से 464 टी-90 टैंकों और भारतीय सेना के लिए पिनाका मल्टी रॉकेट लॉन्चर की छह रेजिमेंट्स को खरीदने के प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया है। पिछले साल अक्टूबर में रक्षा खरीद समिति ने तीसरे और चौथे पिनाका रेजिमेंट्स को मंजूरी दी थी। इससे पहले समिति की बैठक इसी साल 20 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें अमेरिका से 145 अल्ट्रा लाइट होवित्जर आर्टिलरी गन्स को खरीदने के लिए आखिरी राउंड में बढ़ने को मंजूरी दी गई थी।

ऐसे चुना जाता है दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता

Image
अमेरिका 8 नवंबर को अपना अगला राष्ट्रपति चुनेगा। यहां पार्टियां जनता और कार्यकर्ताओं के चुने हुए उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारती हैं। यहां राष्ट्रपति चुनाव के 2 प्रमुख चरण हैं- प्राइमरी इलेक्शन और फिर इलेक्शन डे। प्राइमरी और कॉकस इलेक्शन अमेरिका में पहले चरण का चुनाव 2 तरीकों से होता है। पहला- प्राइमरी और दूसरा कॉकस। प्राइमरी ज्यादा परंपरागत तरीका है और अधिकतकर राज्यों में इसे ही अपनाया जाता है। इसमें लोग वोट डालकर पार्टी को बताते हैं कि उनकी पसंद का उम्मीदवार कौन है? कॉकस में ज्यादातर पार्टी के पारंपरिक वोटर ही हिस्सा लेते हैं और डेलिगेट्स चुनकर भेजते हैं, जो उम्‍मीदवार को नॉमिनेट करते हैं। कॉकस प्रक्रिया अमेरिका के 10 राज्‍यों में अपनाई जाती है। जिनके नाम हैं- आयोवा, अलास्‍का, कोलार्डो, हवाई, कन्‍सास, मैनी, नेवादा, नॉर्थ डैकोटा, मिनीसोटा, वायोमिंग। अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद की रेस आयोवा से ही शुरू होती है। इसके अलावा अन्‍य 40 राज्‍यों में प्राइमरी प्रक्रिया अपनाई जाती है, जिसके तहत वोटर्स मतदान करते हैं और अपनी पसंद का उम्‍मीदवार चुनते हैं। प्राइमरी इलेक्शन प्राइमरी इलेक्शन

नई टेक्नॉलजी और बेहतर फीचर्स वाला फोन है मोटो Z

Image
साल 2016 में मॉड्यूलर स्मार्टफोन डिवाइस के लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही थी जिसे अपनी पसंद के मुताबिक मॉडिफाई किया जा सके। ऐसे फोन में अगर आपको ज्यादा बैटरी लाइफ की जरूरत हो तो आप कैमरा मॉड्यूल रिमूव कर दूसरी बैटरी लाइफ को डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। अच्छे स्पीकर के लिए आप स्टीरियो स्पीकर डिवाइस में जोड़ सकें और ऐसे ही अन्य फीचर्स। हालांकि ऐसी सभी टेक्नॉलजी स्तर पर हैं और आपको ऐसी परफेक्ट डिवाइस के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। एलजी ने G5 के जरिए ऐसी ही डिवाइस ऑफर की थी लेकिन कंपनी ने इस पर आधा-अधूरा ही काम किया था। लेकिन मोटोरोला ने मोटो Z और मोटोमोड्स के जरिए नई टेक्नॉलजी ऑफर करने की कोशिश की है। मोटा Z काफी पतला फोन है। इसकी मोटाई महज 5.19mm है। इस पतले फोन में कंपनी ने टॉप स्पेसिफिकेशन कंपोनेंट और अट्रैक्टिव स्क्रीन दिए हैं। पतला फोन होने की वजह से इसमें 3.5mm ऑडियो आउट नहीं दिया गया है। इसलिए आपको एपल की तरह इसमें सिंगल पोर्ट में चार्जिंग, डेटा और ऑडियो फैसिलिटी मिलेगी। फोन के बैक पर आपको गोल्ड प्लेटेड कनेक्टर्स दिए गए हैं, यहां आप मोटोमोड्स को अटैच कर सकते हैं

Huawei का 4GB RAM वाला स्मार्टफोन मेट 9 लॉन्च

Image
वावे ने आखिरकार म्यूनिख में किए गए इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन मेट 9 लॉन्च कर दिया। इस मॉडल  का  इंतजार काफी वक्त से किया जा रहा था। माना जा रहा है कि इस फोन के जरिए वावे घरेलू और बाहरी मार्केट में सैमसंग को कड़ी टक्कर दे सकता है। कई सारी खूबियों वाला यह फोन शुरू में केवल चीन, फ्रांस,इटली, जपान, कुवैत, मलेशिया, पोलेंड, सऊदी अरब, स्पेन, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात में उपलब्धहोगा। कंपनी ने अभी नहीं बताया है कि भारत सहित अन्य बाजारों में यह फोन कब तक उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन का शुरुआती प्राइस 699 यूरो रखा गया है और यह स्पेस ग्रे, मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड, ब्राउन, क्रीमिक वाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। पूरी मैटल बॉडी वाला यह फोन एंड्रॉइड 7.0 नोगट आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा। इसमें 5.9 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले वाला स्क्रीन दिया गया है। मेट 9 में वावे का लेटेस्ट ऑक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर और 4GB का रैम दिया गया है। ड्यूल सिम वाला यह फोन 64GB इंटरनल मेमरी के साथ आ रहा है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से और बढ़ाया जा सकता है। इस फोन के ड्यूल कैमरा सेटअप में 20 मेगा

Xiaomi का Redmi Note 4 होगा लॉन्च, शानदार फीचर्स, कीमत नौ हजार

Image
स्मार्टफोन की दुनिया में जाना पहचाना नाम Xiaomi आज एक नये सीरीज का फोन Redmi Note 4 लॉन्च कर रही है. यह फोन Redmi Note 3 जेनरेशन का नया वर्जन है. गौर करने वाली बात यह है कि यह फोन Redmi Note 3 से काफी अच्छा और लेटेस्ट वर्जन है. यह फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा, एक में 2GB रैम और 16GB मैमोरी की सुविधा दी गयी है, जबकि दूसरे में  3GB रैम और साथ 64GB इंटरनल मेमोरी की सुविधा दी गयी है. फीचर्स Redmi Note 4 का एचडी डिस्पले 5.5 इंच का है. इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर से साथ यूएसबी टाइप सीपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 10 कोर का प्रोसेसर लगा हुआ है. इसकी मैमोरी 128GB तक एक्पेंडबल है. यह एक 4G LTE फोन है. इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 4,100mAh की है. यह फोन बाजार में गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत लगभग नौ हजार रुपये है, लेकिन अभी यह फोन सिर्फ चीन में लॉन्च हो रहा है.

पहला पानी में तैरने वाला स्मार्टफोन !!

Image
तकनीकी के युग में आए दिन एक से बढ़कर एक नए स्मार्टफोन लांच हो रहे हैं। इसी क्रम में भारत में एक ऐसा स्मार्टफोन लांच हुआ है जो पानी में डूबता नहीं बल्कि तैरता रहता है। हाईटेक फीचर्स के लेस यह स्मार्टफोन कॉमेट ने लांच किया है। इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है। कॉमेट का यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट 32 जीबी और 64 जीबी में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 16,000 और 19,000 निर्धारित की गई है। अभी बुक कराने वाले को कंपनी 40 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दे रही है। अगर आप भी यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो कॉमेट की ऑफिशियल साइट पर जाकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं। कॉमेट का यह स्मार्टफोन एप्पल और सैमसंग से भी बेहतर है कॉमेट का यह स्मार्टफोन 4.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आ रहा है। साथ ही कंपनी यह दावा कर रही है कि इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन सैमसंग और एप्पल आईफोन्स से ज्यादा बेहतर है। इस फोन में 16 एमपी का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो ऑटोफोकस एलईडी फ्लैश के साथ है। इससे हाई क्वालिटी पिक्चर्स लेने के साथ ही एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के बारे में बताया