Xiaomi का Redmi Note 4 होगा लॉन्च, शानदार फीचर्स, कीमत नौ हजार

स्मार्टफोन की दुनिया में जाना पहचाना नाम Xiaomi आज एक नये सीरीज का फोन Redmi Note 4 लॉन्च कर रही है. यह फोन Redmi Note 3 जेनरेशन का नया वर्जन है. गौर करने वाली बात यह है कि यह फोन Redmi Note 3 से काफी अच्छा और लेटेस्ट वर्जन है. यह फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा, एक में 2GB रैम और 16GB मैमोरी की सुविधा दी गयी है, जबकि दूसरे में  3GB रैम और साथ 64GB इंटरनल मेमोरी की सुविधा दी गयी है.
फीचर्स

Redmi Note 4 का एचडी डिस्पले 5.5 इंच का है. इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर से साथ यूएसबी टाइप सीपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 10 कोर का प्रोसेसर लगा हुआ है. इसकी मैमोरी 128GB तक एक्पेंडबल है. यह एक 4G LTE फोन है. इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 4,100mAh की है. यह फोन बाजार में गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत लगभग नौ हजार रुपये है, लेकिन अभी यह फोन सिर्फ चीन में लॉन्च हो रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

यहां की महिलाये उम्र में दिखती है तीन गुना कम, जानिए क्या है राज

8 हजार वाला फोन 51 रुपए में मिल रहा है, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

60MP कैमरा, 12GB रैम और 500GB मेमोरी के साथ आ रहा है ये धांसू फोन