2000 की नोट में बड़ी चूक !

500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद नए नोटों को लेकर लोगों में उत्सुकता काफी बढ़ गई है। जाली नोटों से परेशान लोग नए नोटों को अच्छा बता रहे है, उनका कहना है कि उसमें सिक्यूरिटी फीचर काफी मजबूत है। सरकार भी दावा कर रही थी कि जो लोग जाली नोट बनाने में माहिर है वह भी इन नए नोटों की नकल नहीं कर पाएंगे।
लेकिन सोशल मीडिया में एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है जिसमें कि 2000 की नोट में एक बड़ी चूक बताई जा रही है। उस मैसेज के मुताबिक दावा किया गया है कि नोट में हिन्दी में ‘दो’ की जगह ‘दोन’ लिखा गया है। और यह ‘दोन’ भी दो बार लिखा गया है। मैसेज के मुताबिक नोट छापते समय यह भी नहीं देखा गया कि भाषा ठीक से लिखी है या नहीं। लेकिन जब असलियत पता की तो यह वायरल मैसेज गलत साबित हुआ।


गौरतलब है कि नोट के पिछले हिस्से में 15 भाषाओं में नोट की कीमत लिखी जाती है। 2 हजार के नोट में भी 15 भाषाओं में 2 हजार लिखा गया है। इन 15 भाषाओं में हिन्दी नहीं होती। जो दो बार ‘दोन’ लिखने की बात कही जा रही है, वह इसलिए लिखा गया है कि मराठी भाषा में दो को ‘दोन’ कहते हैं और कोंकणी भाषा में भी दो को ‘दोन’ ही कहा जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

यहां की महिलाये उम्र में दिखती है तीन गुना कम, जानिए क्या है राज

8 हजार वाला फोन 51 रुपए में मिल रहा है, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

60MP कैमरा, 12GB रैम और 500GB मेमोरी के साथ आ रहा है ये धांसू फोन