रक्षा मंत्रालय ने 82,000 करोड़ की डिफेंस डील को दी मंजूरी, 83 तेजस और 464 टैंकों की होगी खरीद

रक्षा खरीद पर 82,000 करोड़ रुपये अधिक खर्च होने का अनुमान है। रक्षा मंत्री मनोहर परिकर के नेतृत्व वाली शीर्ष समिति रक्षा खरीद परिषद ने 83 लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट्स (एलसीए) तेजस विमानों को खरीदे जाने को मंजूरी दी। तेजस श्रेणी के फाइटर एयरक्राफ्ट्स में एलसीए सबसे छोटा और सुपरसॉनिक फाइटर एयरक्राफ्ट है।

इन एयरक्राफ्ट्स को एयरोनॉटिकल डिवेलपमेंट एजेंसी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से एयरफोर्स और नेवी के लिए तैयार किया गया है। रक्षा खरीद समिति ने 15 लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टरों की खरीद को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा समिति की ओर से 464 टी-90 टैंकों और भारतीय सेना के लिए पिनाका मल्टी रॉकेट लॉन्चर की छह रेजिमेंट्स को खरीदने के प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया है।
पिछले साल अक्टूबर में रक्षा खरीद समिति ने तीसरे और चौथे पिनाका रेजिमेंट्स को मंजूरी दी थी। इससे पहले समिति की बैठक इसी साल 20 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें अमेरिका से 145 अल्ट्रा लाइट होवित्जर आर्टिलरी गन्स को खरीदने के लिए आखिरी राउंड में बढ़ने को मंजूरी दी गई थी।

Comments

Popular posts from this blog

यहां की महिलाये उम्र में दिखती है तीन गुना कम, जानिए क्या है राज

8 हजार वाला फोन 51 रुपए में मिल रहा है, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

60MP कैमरा, 12GB रैम और 500GB मेमोरी के साथ आ रहा है ये धांसू फोन